Indian News : धमतरी | अस्पताल से लौट रहे मितानिन को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया । हादसे में मितानिन की मौके पर ही मौत हो गई । ट्रेलर की चपेट में आकर दो अन्य घायल हो गए । घायलों में एक महिला की स्थिति गंभीर है । मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सलोनी के भाटापारा निवासी लताबाई मितानिन का कार्य करती है। आज वह उमेंद्र राम मंडावी के साथ बाइक में सवार होकर केरेगांव अस्पताल गई थी । उनके साथ जागेश्वरी ओटी गई हुई थी । तीनों एक ही बाइक में सवार होकर अस्पताल गए थे।
Read More>>>झीरम कांड पर CM Baghel ने किया ट्वीट, “अब सब साफ हो जाएगा
वहां से वापसी के दौरान नगरी–धमतरी मुख्य मार्ग पर केरेगांव थाना के पास एक ट्रेलर ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी । ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार मितानिन लताबाई कुचला गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । वही बाइक चालक उमेंद्र राम मंडावी व जागेश्वरी ओटी घायल हो गए ।
@indiannnewsmpcg
Indian News
7415984153