Indian News : बगहा | आनंद विहार से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 04068 बीती रात हरिनगर स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। रात करीब 12:03 बजे ट्रेन के 2 बोगी और इंजन डिरेल हो गए। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वैक्यूम ब्रेक लगाया था, जिसके कारण यह घटना हुई। हालांकि, रेलवे की तत्परता और समय पर कार्रवाई से किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची।

Read more >>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

तुरंत कदम उठाए गए : फिलहाल डिरेल हुई बोगियों और इंजन को ट्रेन से अलग कर प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ा कर दिया गया। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) की मदद से रेलगाड़ी को ठीक कर 3:55 बजे दरभंगा के लिए रवाना कर दिया गया। स्टेशन अधीक्षक यदुनाथ महतो ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित निकालने और ट्रेन को गंतव्य तक भेजने के लिए तुरंत कदम उठाए गए।




2 ट्रेनें प्रभावित हुईं : रेलवे ट्रैक को मरम्मत कर सुबह तक यातायात सामान्य कर दिया गया। हालांकि, इस घटना के कारण 2 ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिसमें गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर (05498) – 5 घंटे विलंब से चल रही है तो वहीं

नरकटियागंज-गोरखपुर (05450) – लगभग 10 घंटे की देरी से चल रही है।

अन्य ट्रेनें रात के समय संचालित नहीं थीं, जिससे यात्रियों को अधिक असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

Read more >>>>>>>पंजाबी Singer-Actor Diljit Dosanjh के show की टिकट सबसे महंगी……| Uttar Pradesh

गाड़ियों की आवाजाही को नियंत्रित किया : ट्रेन के डिरेल होने के कारण भैरोगंज और हरिनगर स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर यातायात बाधित हो गया है। हालांकि, अप लाइन पर ट्रेन की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रखी गई । अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, अप लाइन के जरिए गाड़ियों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा है।

Read more >>>>>>>>’The Sabarmati Report’ मूवी देखने Cinema Hall पहुंचे : CM योगी आदित्यनाथ……..

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page