Indian News : जयपुर | राजस्थान के जयपुर में बुधवार को चलते बोलेरो वाहन पर विशालकाय नीम का पेड़ गिर गया। हादसे में कार में सवार एक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जेसीबी मशीन की सहायता से 45 मिनट बाद शव को बाहर निकाला गया।

Read More>>>>स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने से 23 बच्चे बीमार

ये मामला जयपुर के रायसर थाना क्षेत्र के गठवाड़ी का है, जहां एक पुराना वृक्ष बोलेरो वाहन पर गिर गया, जिससे कार में फंसे होने से कार सवार की मौत हो गई। हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे क्रेन की मदद से पेड़ से हटाया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान प्रिंसिपल प्रकाश चंद मीणा के रूप में की है, जो गांव के ही सरकारी स्कूल में पदस्थ थे। फिलहाल, पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।




45 मिनट तक फंसे रहे अंदर
बोलेरो पर गिरा पेड़ इतना भारी था, गाड़ी की छत पूरी तरह पिचक गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन पेड़ भारी होने की वजह से उसे हटाया नहीं जा सका। करीब 45 मिनट बाद पुलिस ने क्रेन बुलाकर पेड़ को हटाया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page