Indian News : बालोद | जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. बीती रात कई गांवों के अंदर दंतैल हाथी घुस गए और फसलों को नुकसान पहुंचाने लगे. जिससे ग्रामीणों को दहशत में रात गुजारनी पड़ी. इस बीच वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से घरों में रहने की अपील की है.

Read More>>>>CM Baghel के साथ बैठकर आप भी देख सकते है IND Vs AUS Final, जाने कैसे…

दंतैल हाथी को लेकर वन विभाग ने ग्राम जगतरा, सोहतरा, बिच्छीबाहरा, खैरडीगी, धनापुरी, ओड़ेनाडीह, डोकला आदि गांवों को अलर्ट किया है और जंगल नहीं जाने की अपील की है. वर्तमान में हाथी जंगली भेजा गांव के जंगल में उपस्थित है.

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page