Indian News : गरियाबंद | गरियाबंद पुलिस ने मंगलवार को फिर गांजा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने अमलीपदर में गांजा तस्करों को बड़ी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा है |
Read More<<<LIVE – खुरई विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन, CM Shivraj हुए शामिल
दरअसल, अमलीपदर पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि तस्कर ओडि़सा से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं । पुलिस ने घेराबंदी कर मोटरसायकिल सवार को धरदबोच कर उनके पास से 1 क्विंटल 83 किलोग्राम गांजा और मोटरसायकिल बरामद किए हैं। फिलहाल, पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले उड़ीसा के रहने वाले दूरजो बंजारा और कैलाश बंजारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है ।