Indian News : बिलासपुर | बिलासपुर में एक युवक और अधेड़ मोबाइल देखने में इतने मशगूल हो गए कि उन्हें यह आभास ही नहीं हुआ कि वो रेलवे ट्रैक पर बैठें हैं। इस दौरान एक मालगाड़ी तेजी से आई, तब हड़बड़ाए दोनों लोगों को संभलने और भागने का मौका ही नहीं मिला । ट्रेन उनके पैर से होकर गुजर गई, जिससे दोनों के पैर कट गए। उन्हें गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है । घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है । वसुंधरा नगर में रहने वाले सतीश मनहर (20) और सुनील दीवाकर (50) सहित अन्य युवक बुधवार की रात वसुंधरा नगर स्थित अमेरी फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर बैठे थे। सभी मोबाइल देखते हुए आपस में बाचतीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार से आई। मोबाइल देख रहे अधेड़ और युवक को ट्रेन आने की भनक तक नहीं लगी। जब तक वो संभल पाते और अपने आप को बचाने की कोशिश करते, तब तक दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बताया जा रहा है कि जिस समय एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर धड़धड़ाती आई, तब वहां कई युवक बैठे थे । उन्होंने दूर से ट्रेन को देख लिया और अपने साथियों को आवाज देकर भागने के लिए बोला। इस दौरान वहां बैठे युवकों ने तेजी से भागकर अपनी जान बचाई । इस हादसे के बाद वहां युवकों की भीड़ जुट गई । तभी वहां से मालगाड़ी भी गुजर रहे थी । उसके चालक ने घायल युवकों को देखकर हादसे की सूचना उसलापुर स्टेशन में स्टेशन मास्टर को दी । जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने 108 को कॉल किया । जानकारी मिलते ही संजीवनी 108 के पायलट सुनील गढ़ेवाल और अशोक निराला मौके पर पहुंचे । उन्होंने देखा कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक और अधेड़ का पैर कट गया है । दोनों घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है ।

>>आपसी विवाद को लेकर भिड़े दो परिवार, हमले में चार लोग घायल”>Read More>>>आपसी विवाद को लेकर भिड़े दो परिवार, हमले में चार लोग घायल

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page