Indian News : जांजगीर-चांपा | छत्तीसगढ़ में एक बार फिर स्वाइन फ्लू (एच1, एन1) ने दस्तक दी है । इस वायरस की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई है । स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि के बाद दोनों का अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में इलाज चल रहा था। इन्हें एनआईवी (नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन) सपोर्ट पर रखा गया था । मृतकों के परिजन को क्वारंटाइन किया गया है ।
दरअसल, कोरिया जिले के पाण्डवपारा की सर्दी, खांसी-बुखार से पीड़ित महिला को अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी रिपोर्ट स्वाइन फ्लू पॉजिटिव थी । वहीं, जांजगीर चांपा के लछनपुर निवासी महिला की तबीयत बिगड़ने पर भी अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था । जांच में वह स्वाइन फ्लू से संक्रमित मिली। इलाज के दौरान ही वह बिलासपुर के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट हो गई, जहां उसकी मौत हो गई । इसके बाद परिजन को क्वारंटाइन कर दिया गया है । स्वाइन फ्लू की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाण्डवपारा में घर-घर सर्वे शुरू कर दिया है ।