Indian News : गरियाबंद | गरियाबंद के वार्ड क्रमांक 8 में अज्ञात शख्स ने बंदर की हत्या कर दी | बंदर की हत्या से गुस्साए वार्डवासी कार्रवाई की मांग कर रहे है | वार्ड के पूर्व पार्षद का कहना है कि मामले में हमने वन विभाग को सूचना दी है |
लेकिन वन विभाग के अधिकारी उनका क्षेत्र न होने की बात कहकर मामले में टालमटोल कर रहे है | जबकि नियम के तहत मृत बंदर का पोस्टमार्टम होना चाहिए | मामले में वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है | मिली जानकारी के अनुसार, बंदर को एयरगन से मारा गया है |
Read More>>केरल के वायनाड में भूस्खलन से तबाही, अब तक 24 लोगों की हुई मौत…>