Indian News : भानुप्रतापपुर | भाजपा नेता व उप्र के सीएम आदित्यनाथ योगी शनिवार को भानुप्रतापपुर पहुंचे, जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। योगी ने यहां प्रदेश की भ्रष्टाचार कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने वोटरों से अपील की।
Read More <<<< Ambikapur में चुनाव के कारण पटाख़ा संघ की जगह में बदलाव |
भानुप्रतापपुर पहुंचे उप्र सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर गोबर और कोयला घोटाला करने सहित लवजिहाद जैसे मामलो में भेदभाव अपनाने का आरोप लगाया हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने का भी इल्जाम लगाया है। योगी ने मतदाताओं से कमल खिलाकर बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने का आव्हान किया |