Indian News
बेंगलुरु: IAS Rohini Sindhuri Private Photos प्रदेश के बहुचर्चित ब्यूरोक्रेसी विवाद को लेकर राज्य सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। सरकार ने दोनों महिला पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है। सबसे अहम बात ये है कि दोनों को बिना पोस्टिंग के तबादला किया गया है। वहीं, इस तबादला सूची में आईपीएस रूपा के आईएएस पति का भी नाम शामिल है।
IAS Rohini Sindhuri Private Photos बता दें कि आईपीएस रूपा ने कथित रूप से दावा किया था कि सिंधुरी ने तीन आईएएस अफसरों को अपनी निजी तस्वीरें खुद भेजी थीं। रूपा ने अपने 19 आरोपों की फेहरिस्त शेयर करते हुए हड़कंप मचा दिया था। कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी इस विवाद को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक की ब्यूरोक्रेसी में जो हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञानेंद्र ने साथ ही पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री से अपील की थी कि देश के नौकरशाहों के पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट बंद किए जाने चाहिए।
आईपीएस डी रूपा ने रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसमें उन्होंने लिखा, ‘ऐसी तस्वीरें सामान्य लग सकती हैं लेकिन अगर एक महिला आईएएस अधिकारी एक, दो या तीन पुरुष अफसरों को ऐसी कई फोटो भेजे तो इसका क्या मतलब है? यह किसी भी तरह से प्राइवेट मामला नहीं कहा जा सकता है। ऑल इंडिया सर्विस कंडक्ट रूल्स के मुताबिक ये अपराध है।’ रूपा ने साथ ही कहा कि कोई भी जांच एजेंसी इन तस्वीरों की प्रामाणिकता की जांच कर सकती है। आईपीएस रूपा ने आईएएस सिंधुरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए भी एक ट्वीट किया थाइसके तुरंत बाद आईएएस रोहिणी सिंधुरी ने आईपीएस रूपा पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘मुझे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया और वॉट्सऐप स्टेटस से मेरी तस्वीरों के स्क्रीनशॉट लिए गए हैं। जैसा कि रूपा ने दावा किया है कि मैंने ये तस्वीरें कुछ अफसरों को भेजी हैं तो मैं उनसे अफसरों के नाम सार्वजनिक करने की अपील करती हूं।’ विवाद के बाद एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में सिंधुरी ने आईपीएस रूपा पर हमला करते हुए कहा कि मानसिक बीमारी एक बड़ी समस्या है। इसका इलाज काउंसलिंग और दवाओं से होना चाहिए।
रूपा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
आईएएस सिंधुरी के पति सुधीर रेड्डी ने रूपा के खिलाफ एक पुलिस स्टेशन में हैकिंग और उनकी पत्नी की तस्वीरों का दुरुपयोग करने की शिकायत दर्ज कराई है। रेड्डी ने कहा कि रूपा यह मामला उठाने वाली कौन होती हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सिंधुरी ने कुछ तस्वीरें भेजी हैं। लेकिन ये तस्वीरें किसे भेजी गई हैं और वे तीन अधिकारी कौन हैं, जिन्हें तस्वीरें मिली हैं। इसके साथ ही सुधीर ने आईपीएस रूपा पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या रूपा सिंधुरी से सीनियर हैं? राज्य में सैकड़ों अफसर हैं। क्या उनका इसके पीछे कोई पर्सनल एजेंडा है? जब सिंधुरी से कोई संबंध नहीं है तो वो उनके बारे में क्यों बात कर रही हैं? मेरे ख्याल से यह ईर्ष्या का मामला है और दिमाग का मसला भी संभव हो सकता है।’ सिंधुरी ने इस मामले में कर्नाटक की मुख्य सचिव वंदिता शर्मा को खत लिखकर अपना पक्ष रखा था।