Indian news : बरेली | बरेली में सोमवार दोपहर सरे बाजार 24 साल के सुजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला शख्स कोई और नहीं, बल्कि सुजीत का दोस्त राहुल था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने जब राहुल से पूछताछ की तो वो सारे सवालों का बेबाकी से जवाब देता रहा। राहुल ने बताया, सुजीत दबंग था। उसने एक दिन मेरे पिता गया प्रसाद और मां रामवती को पीटा था। मैं तभी से बेइज्जती महसूस कर रहा था। मैं खुद को अपमानित महसूस करता कि मेरे सामने घर में घुसकर मां और बाप को पीटा और मैं कुछ नहीं कर सका। मोहल्ले वाले मुझ पर हंसते थे। इसलिए मैं किसी के घर भी नहीं जाता था।

राहुल ने बताया, ”मैंने अपने पिता को कहा था कि एक दिन ऐसा बदला लूंगा कि सुजीत याद रखेगा। सोमवार को सुजीत बाजार में अकेला मिल गया, तब मैंने पीछे से आकर तमंचा निकाला और कनपटी के पास गोली मारी। सुजीत वहीं गिर गया। भीड़ न पकड़ ले इसलिए मैंने तमंचा फेंका नहीं। तमंचे में दूसरी गोली भी भर ली थी। जिससे कोई पकड़ने की कोशिश करता तो फायरिंग कर भाग सकूं। कुछ देर में पता चला कि सुजीत मर गया। इसके बाद पुलिस आई और मुझे घर से पकड़कर थाने ले गई। मैंने तमंचा पुलिस को सौंप दिया। मैंने मां-बाप की बेइज्जती का बदला लेने के लिए हत्या की है।”

एक दिन पहले हुआ था विवाद


दरअसल, राहुल का रविवार रात को शराब को लेकर सुजीत से विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों में गाली गलौज हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को अंजाम भुगतने की धमकी दी।

सोमवार दोपहर तीन बजे सुजीत गंगापुर चौराहे के पास पहुंचा। वह पान की टपरी पर जाकर खड़ा हो जाता है। तभी पीछे से राहुल आ जाता है। आरोपी राहुल पीछे से जाकर तमंचा निकलता है और सुजीत की कनपटी पर सटाकर गोली मार देता है। इसके बाद गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग देखते हैं कि क्या हुआ। इतने में खून से लथपथ सुजीत गिर जाता है। हत्या के समय चौराहे पर भीड़भाड़ थी। लोग दुकानों के आस-पास खड़े थे।

कच्ची शराब बेचता था सुजीत


लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी राहुल भाटी भी मौके पर पहुंचे। युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कातिल को अरेस्ट कर हत्या में यूज वैपन भी बरामद किया। मृतक सुजीत बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौराहे के पास कच्ची शराब बेचने का काम करता था।

चार भाइयों में दूसरे नंबर का था सुजीत, दो बेटियां हैं


मृतक सुजीत चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। परिवार में उसकी दो बेटियों सिवी, निव्या के अलावा पत्नी माधुरी व मां चंद्रकांता हैं।

अकेले ही हत्‍या की बात स्‍वीकारी


SP सिटी राहुल भाटी ने बताया कि राहुल शराब की देशी दुकान बंद होने से पहले पिता कुछ पव्वै खरीद लेते थे। दुकान बंद होने के बाद कोई आता तो पिता उसे कुछ रुपए बढ़ाकर बेच देते। इसी बात का सुजीत विरोध करता था। इसी के बाद से विवाद बढ़ता गया। प्राथमिकी में नामजद विशाल, कुलदीप व लव राजपूत सगे भाई हैं। उसने अकेले ही वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page