Indian News :  सालभर में आने वाला हर एक महीना बहुत खास होता है लेकिन फरवरी थोड़ा अलग है। इस महीने को इश्क का महीना कहा जाता है। ना सिर्फ वैलेंटाइन डे की वजह से बल्कि रोज, प्रोपोज और चॉकलेट डे जैसे कई दिन भी इस महीने को अलग बनाते हैं। फरवरी महीने में रोज डे मनाया जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हम पार्ट्नस को गुलाब का फूल ही क्यों देते हैं? इसी विषय के बारे में हम आज आपको आर्टिकल में बताने वाले हैं। 

प्यार का प्रतीक माना जाता है गुलाब 

गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है। यही कराण है कि हम अपने बॉयफ्रेड और किसी भी प्रेम करने वाले को गुलाब देते हैं। खासतौर पर लाल गुलाब प्यार का सिंबल है। यह भी एक कारण है कि क्यों हम रोज डे मनाते हैं और गुलाब देते हैं। 

प्यार इजहार करने के लिए 

आप किसी से प्यार करते हैं यह आपको पता है। आपके पार्टर तक इस बात को पहुंचाने के लिए जरूरी है कि आप उन्हें गुलाब दें और स्पेशल महसूस करवाएं। आप जिसे भी लाल गुलाब देते हैं उन्हें पता चलता कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। 

स्पेशल महसूस करवाता है गुलाब

एक बात तो साफ है कि कोई भी हर किसी को गुलाब नहीं देता है। फिर चाहे आपका दोस्त हो या पार्टर हम अपने किसी करीबी को ही गुलाब देते हैं। ऐसे में किसी को स्पेशल महसूस कराने के लिए गुलाब शानदार विकप्ल है। 

बेहतर होता है रिशता 

रिश्ते को बेहतर करने के लिए भी गुलाब दिया जा सकता है। जैसे मान लिजिए कि आपका पाटर्नर आपसे बहुत गुस्सा है या कोई और समस्या है तो भी आप गुलाब का फूल दे सकते हैं। 

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page