Indian News : गौरेला पेंड्रा मरवाही | गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पीपरडाड गांव के पास मजदूरों से भरा मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गया | हादसे में 12 से ज्यादा लोगों को चोट आई है, जिसमें 4 की हातल गंभीर बताई जा रही है |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया | बताया जा रहा है कि सभी मजदूर रोपा लगाकर मालवाहक में सवार होकर वापस अपने गांव कटरा लौट रहे थे | फिलहाल मरवाही पुलिस मामले की जांच कर रही है |
@indiannewsmpcg