Indian News : बस्तर (Bastar)पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कोतवाली (Kotwali) के नजदीक एसबीआई चौक पर स्थित रौनक डेली नीड्स (daily needs) में चोरी करने वाले आरोपी जितेंद्र को पुलिस ने धर दबोचा। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह कोतवाली थाना (Kotwali police station)के आसपास की दुकानों को भी अपना निशाना बना रहे हैं।

डेली नीड्स में चोरी करने वाला आरोपी जितेंद्र राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी है। जिसने दो दिन पूर्व एसबीआई चौक स्थित रौनक डेली नीड्स से सिगरेट, गुटखा, मोबाइल सहित नगद 1829 रुपए की चोरी की थी। बस्तर एसपी के द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू और भानपुरी थाना प्रभारी राजेश मराई के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पतासजी हेतु भेजा।

फलस्वरूप सिक्योर सिटी अंतर्गत लगे हुए कैमरा की मादत से पुलिस ने संदिध की पहचान कर हिरासत में लिया। जहां चोर ने अपना जुर्म कबूल किया। चोरी की घटना पर  प्रार्थी पुरुषोत्तम नथानी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में चोर के विरुद्ध 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।

You cannot copy content of this page