Indian News
डिब्रूगरः ओडिशा में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। यहाँ ब्रह्मपुर स्टेशन के पास डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस आगजनी का शिकार होते-होते बच गई। वक़्त रहते रेलवे ने फूर्ती दिखाई जिस वजह से बड़ा हदसा टल गया। (Major train accident averted in Odisha) इस बारे में रेलवे ने बताया है कि “धुआं किसी दुर्घटना के कारण नहीं बल्कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण था क्योंकि एक बोरी कोच के पहिए में फंस गई थी। हमने बोरी को पहिए से हटा दिया है और आग बुझाने वाले यंत्र का भी इस्तेमाल किया है। ट्रेन लगभग 15-30 मिनट तक रुकी रही। बसंत कुमार सत्पथी, रेलवे अधिकारी, ब्रह्मपुर स्टेशन पर गहन जांच की जाएगी।
बता दे कि ओडिशा के ब्रह्मपुर स्टेशन के पास डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के एक डिब्बे में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकल गया, (Major train accident averted in Odisha) क्योंकि एक बोरा डिब्बे के पहिए में फंस गया था।