Indian News : कोरबा | जिले में एक ग्रामीण हाई वोल्टेज तार के चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया है. घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. यह मामला दीपका थाना क्षेत्र का है.

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

दीपका थाना अंतर्गत गेवरा खदान के न्यू रेलवे साइडिंग बैंकर के पास 11 हजार वोल्टेज के ओएचई तार की चपेट में आने से ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की सूचना पर पहुंचे 112 की टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. वहीं एसईसीएल खदान में तैनात जवान भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली.

दरअसल ग्रामीण खंभे पर चढ़ गया था. जहां करंट की चपेट में आने के बाद करीब 20 फीट नीचे गिर गया. एक ग्रामीण की नजर जैसे ही जमीन पर पड़े व्यक्ति पर पड़ी. उसने तुरंत घटना की सूचना 112 को दी. फिलहाल ग्रामीण की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. घायल व्यक्ति की शिनाख्त दिग्विजय सिंह के रूप में हुई है.

You cannot copy content of this page