Indian News : बस्तर। बस्तर जिले के ग्राम कलेपाल और चांदामेटा गांव में पहली बार मतदान होगा। आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने मतदान दलों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

Loading poll ...

बता दें कि विधानसभा निर्वाचन 07 नवंबर को मतदान होने जा रहा है, जिसके तहत दुरुस्त एवं दुर्गम क्षेत्र के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। चुनाव आयोग के मुताबिक  छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन के प्रथम चरण में कुल 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार निर्वाचन में भाग लेंगे, जिसमे कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

इनमे कुल 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। कुल 5304 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे।

Read More >>>> FAST 50 News Khabar @IndianNewsMPCG फटाफट खबरे 06-11-2023

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page