Indian News
ब्रिटेन के रहने वाले इयान होल्डन जब युवा थे तो उन्हें testicular cancer हुआ था, वहीं पिछले साल जून में पता चला कि वो एक दुर्लभ ट्यूमर से ग्रस्त हैं. कुछ समय में ट्यूमर का आकार साढ़े सात किलो से अधिक हो चुका था. एक डॉक्टर ने ट्यूमर की सर्जरी को असंभव बताया था. लेकिन दूसरे डॉक्टर ने सर्जरी कर दी.
कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति के पेट में 7.5 किलो का ट्यूमर हो गया था. एक डॉक्टर ने बताया कि इसका ऑपरेशन नहीं हो सकता. लेकिन अब इस व्यक्ति का ट्यूमर निकाल दिया गया है और वो कैंसर से मुक्त हो चुके हैं
इयान होल्डन (71) नॉटिंघमशायर (ब्रिटेन) में पत्नी के साथ रहते हैं. उनको पिछले साल जून में बताया गया था कि वो एक दुर्लभ ट्यूमर से ग्रस्त हैं, इसे Retroperitoneal sarcoma कहा जाता है. यह ट्यूमर शरीर के टिश्यूस, फैट, मांसपेशियों और रक्त वाहिकाओं से डेवलप होता है
अपने ट्यूमर को लेकर इयान ‘द रॉयल मार्सडन एनएचएस फाउंडेशन’ के डॉक्टर डर्क स्ट्रॉस (Dr Dirk Strauss) से सेकेंड ओपिनियन के लिए मिले. लंदन में डॉक्टर स्ट्रॉस का कैंसर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल है. जब तक इयान होल्डन डॉक्टर स्ट्रॉस के पास पहुंचे, उनके ट्यूमर का वजन साढ़े सात किलोग्राम हो चुका था.