Indian News : भोपाल ।  एक्टर अली फैजल की पत्नी ऋचा चड्डा ने हाल में सेना को लेकर टिप्पणी करते हुए एक ट्वीट शेयर किया था, अब इस मामलें में अभिनेत्री की मुश्किलें बढ़ सकती है. आज उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें एक्ट्रेस ऋचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की गई है.

दरअसल, पूरा मामला 22 नवंबर का है, इस दिन भारतीय सेना में उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मीडिया ने POK को लेकर एक सवाल किया था. इसपर उन्होंने कहा था ‘इस मुद्दे पर संसद में संकल्प पहले ही लिया जा चुका है, जहां तक भारतीय सेना का सवाल है, आर्मी सरकार की ओर से मिलने वाले किसी भी आदेश का पालन करेगी और जब भी ऑर्डर होंगे, हम उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे.’

बता दें कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ भोपाल के TT नगर थाने में FIR करवाने की शिकायत की गई है. जागृत हिंदू मंच ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है, ऐसे में अब भोपाल में ऋचा चड्ढा के खिलाफ FIR दर्ज हो सकती है. TT नगर थाने के एएसपी ने मामले में जांच की बात कही है. उनका कहना है कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ शिकायती आवेदन आया है, ऐसे में इस मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई होगी.

मामाअर्थ इंडिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘मामाअर्थ ट्विटर पर की गई टिप्पणी के कारण किसी की भावनाएं आहत होने पर खेद प्रकट करती है। हम एक गौरवान्वित भारतीय कंपनी हैं जो अपने सशस्त्र बलों का सम्मान करते है और उसके साथ खड़ी है। हम ऐसे किसी व्यक्ति के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते जो दूसरी राय रखता है।’ वहीं, मामाअर्थ ने एक ट्वीट में कहा था कि वह भी किसी के द्वारा हमारे जांबांजों का माखौल उड़ाए जाने का समर्थन नहीं करती है। हालांकि, इस ट्वीट को हटा लिया गया।

इस तरह ऋचा का समर्थन करना स्वरा के लिए भारी पड़ गया है। दरअसल, ऋचा को सपोर्ट करने के बाद से ही स्वरा भी सभी के निशाने पर आ गई हैं।  स्वरा के इस ट्वीट को देखकर यूजर्स अब सोशल मीडिया पर उन्हें भी ट्रोल कर रहें हैं। अभिनेत्री के ट्वीट पर कमेंट करते हुए यूजर्स अब उन्हें देशभक्ति का पाठ सिखा रहे हैं। एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘आ गई फ्री की फुटेज लेने क्योंकि इसको तो कोई भाव देता नहीं है।’ इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा को थर्ड क्लास एक्ट्रेस तक कह दिया है।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page