Indian News : नई दिल्ली |  कर्ज के संकट से जूझ रहे अनिल अंबानी के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए पिरामल एंटरप्राइजेज और कॉसमे फाइनैंशल होल्डिंग्स ने 5231 करोड़ रुपए की बोली लगाई है. रिलायंस कैपिटल दिवालियापन की कार्रवाई से जूझ रही है और इसके लिए अब दो कंपनियों ने मिलकर बोली लगाई है. पिरामल एंटर के प्रस्ताव में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी की खरीदारी भी शामिल है.

रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी ने 3,750 करोड़ रुपये और कॉस्मिया ने रिलायंस के लिए 1,481 करोड़ रुपये की बोली लगाई। अन्य बोलीदाताओं में, हिंदुजा समूह ने 5,060 करोड़ की पेशकश की; लोगों ने बताया कि टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स 4,500 करोड़ और ओकट्री कैपिटल 4,200 करोड़ रुपये।

रिलायंस कैपिटल को खरीदने की दौड़ में टोरेंट इन्वेस्टमेंट भी शामिल थी जिसने ₹4500 करोड़ की बोली लगाई थी. इसके साथ ही ओकट्री कैपिटल ने ₹4200 करोड़ की बोली लगाई थी. रिलायंस कैपिटल इस समय दिवालियापन की कार्यवाही से जूझ रही है.

रिलायंस कैपिटल को रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस में 51 फीसदी हिस्सेदारी के लिए कोई बोली नहीं मिली है. निप्पोन लाइफ कंपनी में निप्पोन की 49 फ़ीसदी हिस्सेदारी है. रिलायंस कैपिटल के एडमिनिस्ट्रेटर नागेश्वर राव ने इस बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया.

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page