Indian News : दिल्ली | देशभर में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में भी सूरज की तपिश और चिलचिलाती गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों मे अगले दो दिन पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की आशंका है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव का अलर्ट है. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. हालांकि, दो दिनों बाद उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है. देश की राजधानी नई दिल्ली में अगले दो से तीन दिन भीषण गर्मी की स्थिति इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं.

वहीं, आज यानी 22 मई को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज (सोमवार), 22 मई को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. IMD ने लखनऊ में भी आज तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पूर्वी भारत और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ओडिशा के दक्षिणी तट, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, सिक्किम और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है | 22 मई को तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है. और धीरे-धीरे दिल्ली, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों को बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी. दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिण हरियाणा, पश्चिम राजस्थान और विदर्भ में अलग-अलग क्षेत्रों में हीट वेव संभव हैं.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page