Indian News : दिल्ली समेत देश के अन्य कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो 14 से 20 जनवरी तक उत्तर भारत के कई राज्य कड़ाके की ठंड, कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति से परेशान हो सकते है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम पारा 2 से 3 डिग्री पहुंच सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा परेशान कर सकता है. यहां पढ़िए आज के मौसम पर जरूरी अपडेट्स.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज यानी 14 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, घने से थोड़ा कम कोहरा भी देखने को मिल सकता है. आनेवाले दिनों में दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के मुताबि, न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त कोहरा रहने के आसार है. दिन में आसमान साफ रहेगा. गाजियाबद में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री पहुंच सकता है. गाजियाबाद में आज घने कोहरे का पूर्वानुमान है.

कोहरे और कोल्ड डे पर ये है अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में अगले पांच दिनों तक सुबह और रात के वक्त घने से बहुत घना कोहरा रहेगा. वहीं, राजस्थान के उत्तरी हिस्से में सुबह और रात के वक्त घना कोहरा रहने के आसार हैं. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय और त्रिपुरा में अगले दो दिनों तक घना कोहरा परेशान कर सकता है.

15 से 18 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में घने कोहरे की स्थति रहेगी. वहीं, 16 से 18 जनवरी के बीच मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में घने से बहुत घना कोहरा रह सकता है. अगर कोल्ड डे की बात करें तो बिहार में अगले पांच दिनों तक कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. उत्तराखंड में 14 और 15 जनवरी को कोल्ड डे दर्ज किया जा सकता है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 15 से 17 जनवरी तक कोल्ड डे दर्ज किया जा सकता है.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page