Indian News : दिल्ली । मई की भीषण गर्मी के बीच उत्तर भारत के तमाम राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है. यूपी, बिहार, कश्मीर, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कल यानी बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहे. वहीं, राजस्थान के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. IMD के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है.

बारिश की गतिविधियों को लेकर मौसम विभाग ने सैटेलाइट इमेज जारी की है. MAP में बारिश वाले इलाकों को देखा जा सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में गरज, बारिश और आंधी की आशंकी जताई है. मौसम विभाग की मानें तो आज नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली में बारिश का ये सिलसिला 28 मई तक जारी रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. इसी के साथ गरज और बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में भी 28 मई तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में 30 मई तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. पटना में भी बारिश का सिलसिला 27 मई तक जारी रह सकता है. वहीं, 28 मई से बारिश की गतिविधियां देखने को तो नहीं मिलेंगी, लेकिन आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page