Indian News : रायपुर। शराब पीने हेतु पैसे देने से मना करने पर चाकू मारने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है | लक्ष्मी कुनबी ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अर्जुन नगर समता कालोनी में रहती है तथा गृहणी है। प्रार्थिया रात्रि करीबन 12.00 बजे खाना खाकर अपने पति एवं बच्चो के साथ घर में सोयी थी रात्रि करीबन 01.00 बजे उसके घर के दरवाजे को बाहर से खटखटाने की आवाज आयी तब वह अपने पति राहुल कुनबी के साथ उठकर दरवाजा खोली तो देखी कि टिल्लू अपने साथी संजू मानिकपुरी के साथ खडा था |
पति राहुल कुनबी टिल्लू से पूछा क्या हुआ तो टिल्लू बोला शराब पीना है और अन्य खर्च करना है मुझे पैसा दो तो राहुल कुनबी बोला मेरे पास पैसा नहीं है अभी जाओ इतने में टिल्लू एवं संजू मानिकपुरी राहुल कुनबी को मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे। राहुल कुनबी द्वारा गाली गलौच करने से मना करने पर दोनों राहुल कुनबी को जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से उसके पेट पर मारकर वहां से भाग गये।
Read More >>>> 3 और बदमाश किए गए जिला बदर |
रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 370/23 धारा 327, 294, 506, 323, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। फिर पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर आरोपी टिल्लू बाघ उर्फ अशोक एवं संजू मानिकपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
Read More >>>> कांग्रेस में शामिल हुए JCCJ नेता, पढ़िए पूरी ख़बर….. |
@indiannnewsmpcg
Indian News
7415984153