Indian News : जशपुर। जशपुर में राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में राहुल गांधी ने कहा छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जनता की सरकार बनने जा रही है, जनसेवा जारी रहेगी। पिछले चुनाव में मैंने आपसे कहा था- अगर यहां पर कांग्रेस की सरकार आएगी तो… किसानों का कर्ज माफ करेगी और धान के लिए 2500 रुपए प्रति क्विंटल की कीमत देगी।

Loading poll ...

हमने जो वादा किया था, पूरा करके दिखाया। आगे राहुल ने कहा, PM मोदी ने आपसे वादा किया था कि… – सभी के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे – नोटबंदी से काला धन वापस आएगा – कृषि कानून से किसानों को फायदा होगा लेकिन किसी के खाते में पैसे नहीं आए, किसानों ने किसान बिल को रद्द कर दिया। वहीं कांग्रेस जो कहती है, वो कर दिखाती है। अब हमने घोषणा की है कि धान के लिए 3,200 रुपए मिलेंगे और यह किसानों की जरूरत के मुताबिक बढ़ते जाएंगे। हम किसानों के लिए जो भी कर सकेंगे, करके दिखा देंगे।

Read More >>>> कंगना अगले साल यानी आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक पारी की कर सकती है शुरुआत |

You cannot copy content of this page