Indian News : अमेज़न प्राइम वीडियो की पर एक नई सीरीज़ आ रही है. इसका नाम है Guilty Minds. ये एक कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसके हर एपिसोड में अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी. आइए जानते हैं, क्या खास है इस सीरीज़ में.

‘गिल्टी माइंड्स’ बेसिकली दो लोगों की कहानी है. कशफ और दीपक. दोनों लॉयर हैं. एक ही कॉलेज से निकले हैं. मगर दोनों की सोच एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. कशफ अपने ओहदे का इस्तेमाल लोगों की मदद करने के लिए करती है. PIL (पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन) वगैरह डालती रहती है. वहीं दीपक महत्वाकांक्षी आदमी है. एक बड़े लॉ फर्म से जुड़ा हुआ है, जो हाई प्रोफाइल केस हैंडल करती है. कई मौकों पर ये दोनों कोर्ट में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं. अलग-अलग केसों की मदद से हमें इन दोनों की जर्नी देखने को मिलती है. जब दो दोस्त प्रोफेशनल लाइफ में एक-दूसरे के सामने आते हैं, तो लगता है कि इस राइवलरी का उनके निजी जीवन या दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मगर इनके साथ ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा. बाकी कहानी सीरीज़ आने के बाद पता चलेगी.

वैसे तो ‘गिल्टी माइंड्स’ के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्योंकि ट्रेलर आपको उम्मीदवान रखता है कि एक ठीक-ठाक सीरीज़ आ रही है. इंडिया में वकीलों पर बहुत कम या यूं कहें कि न के बराबर कॉन्टेंट बना है. ऐसे में ये देसी ऑडियंस के लिए नया एक्सपीरियंस हो सकता है. मगर ओटीटी के दौर में पब्लिक को विदेशी कॉन्टेंट का स्वाद लग गया है. इसलिए इंडिया में कुछ भी बनता, उसे किसी विदेशी फिल्म या सीरीज़ से कंपेयर किया जाता है. ‘गिल्टी माइंड्स’ का ट्रेलर देखकर दर्शकों के एक तबके का मानना है कि ये अमरिकी सीरीज़ ‘सूट्स’ और ‘बेटर कॉल सॉल’ के कुछ हिस्सों से प्रेरित है. हालांकि बिना सीरीज़ देखे, इस नतीजे पर पहुंच जाना ठीक बात नहीं है. इस सीरीज़ का ट्रेलर आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-




बाउजी को देखकर ‘मिर्ज़ापुर’ फैंस में उत्साह

‘गिल्टी माइंड्स’ की स्टारकास्ट भी थोड़ी अलग सी लग रही है. अलग सी यानी एक्टर्स का वो कॉम्बिनेशन, जो पहले देखने को नहीं मिला है. इस सीरीज़ में कशफ का रोल कर रही हैं श्रिया पिलगांवकर. श्रिया की एक पहचान अपने पिता से है. वो सचिन पिलगांवकर की बिटिया हैं. मगर वो अपनी कपैसिटी में पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘मिर्ज़ापुर’ में स्वीटी गुप्ता का रोल किया था.

श्रिया के साथ इस सीरीज़ में वरुण मित्रा भी नज़र आ रहे हैं. वरुण ने उनके दोस्त और साथी लॉयर दीपक राणा का रोल कर रहे हैं. शक्ति कपूर, करिश्मा तन्ना और गिरीश कुलकर्णी भी इस शो में ज़रूरी किरदार निभाते नज़र आएंगे. इन सबके अलावा कुलभूषण खरबंदा, बेंजामिन गिलानी और सतीष कौशिक जैसे वेटरन एक्टर्स भी इस सीरीज़ का हिस्सा हैं. श्रिया और कुलभूषण को एक ही फिल्म में देखकर ‘मिर्ज़ापुर’ के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. उस सीरीज़ में श्रिया ने स्वीटी का रोल किया था और कुलभूषण बाउजी के रोल में दिखाई दिए थे.

किन्होंने बनाई है?

‘गिल्टी माइंड्स’ की क्रिएटर हैं शेफाली भूषण. उन्होंने इसे जयंत दिगंबर सोमलकर के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. शेफाली इससे पहले दो शॉर्ट फिल्में बना चुकी हैं. ‘तंबूर’ से वो बतौर राइटर जुड़ी थीं और ‘विनर विनर चिकन डिनर’ उन्होंने प्रोड्यूस की थी. इसके अलावा वो 2016 में आई ‘जुगनी’ नाम की एक फिल्म भी लिख चुकी हैं. अब उनकी पहली वेब सीरीज़ ‘गिल्टी माइंड्स’ आ रही है.

कब और कहां आएगी?

‘गिल्टी माइंड्स’ को मुंबई के लॉ कॉलेज में लॉन्च किया गया था. कॉलेज के स्टूडेंट और फैकल्टी के सामने एक पैनल डिस्कशन करके इस सीरीज़ के बनाने की घोषणा की गई थी. ये वेब सीरीज़ 22 अप्रैल से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होनी शुरू होगी.

You cannot copy content of this page