Indian News : जगदलपुर | कांग्रेस में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। चुनावों के दौरान पार्टी के प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ताओं के भितरघात से परेशान रहे और अब पार्टी फिर से एक नए बवाल में उलझ गई है। दो दिनों पहले शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस पार्टी से महिला नेत्री कमल झज्ज के निष्कासन का आदेश जारी किया था । इस आदेश के निकलने के बाद अब कमल झज्ज के वकील ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को नोटिस दिया है ।

नोटिस में लिखा गया है कि कमल झज्ज ने 28 जनवरी को ही पार्टी के सभी पदों के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था । इसके बाद 5 फरवरी को उन्हें महिला कांग्रेस का प्रदेश सचिव बनाया गया था, तब भी उन्होंने पूर्व में दिए गए इस्तीफे का उल्लेख करते हुए पद लेने से मना कर दिया था ।

कमल के वकील ने नोटिस में कहा है कि कमल को चुनावों के दौरान कोई जिम्मेदारी भी नहीं दी गई थी और उस दौरान वे एक आम नगारिक के तौर पर काम कर रही थी । वर्तमान में कमल कांग्रेस पार्टी की सदस्य भी नहीं है । वे किसी पद पर भी नहीं है, ऐसे में पार्टी ने निकालने का आदेश जारी करना मानहानि की श्रेणी में आता है। वकील ने पार्टी से तीन दिनों के भीतर मामले में जवाब तलब किया है ।

You cannot copy content of this page