Indian News : बलरामपुर | बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलीडूमर के केरवापारा में पंडो जनजाति की महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत कुछ दिन पहले हुई थी. अब इस घटना पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. मामले में जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है.
जानकारी के अनुसार, पंचायत फुलीडूमर के केरवापारा निवासी महिला राजपति पंडो की 12 नवंबर को फांसी पर लटकी हुई लाश घर में मिली. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतिका का पति रामपति पंडो चेन्नई में रहकर मजदूरी का काम करता है. महिला की बेटी का भी विवाह हो चुका है, जो अपने पति के साथ रहती है. मृत महिला अपने घर में अकेले रहती थी.
इस घटना की जानकारी पड़ोसियों को तब लगी जब उसके घर में ताला लगा पाया. शाम को ताला खोलने के बाद लोग अंदर महिला की फंदे पर लटकती लाश को देखकर हैरत में रह गए, क्योंकि एक दिन पूर्व ही महिला ने पड़ोस की एक महिला को अपने घर में बुलाकर साथ में ही खाना-पीना खाया था. खाने पीने में बगल का ही एक पड़ोसी लड़का भी शामिल था.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
