Indian News : बलरामपुर । रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में महिला की अचानक मौत हो गई | लेकिन मृतका के पिता और भाई ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है | इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के नाम पर रामचंद्रपुर थाना में सौंपा है और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है | मृतिका के पिता का कहना है कि रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र में मृतिका का Post Mortem कराकर शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया |
मृतिका अपने ससुराल में ही रहती थी | जैसे ही मृतिका संध्या के मायके पक्ष को उसके मौत की खबर मिली, उसके पिता और भाई ने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप ससुराल पर लगाया है | साथ ही मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है | मायके की ओर से पुलिस अधीक्षक के नाम से थाने में लिखित शिकायत दी गई है, साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है |
मृतिका के भाई अरूण यादव ने बताया, “मुझे फोन पर सूचना मिली की मेरी बहन की तबीयत खराब है | बहन ने फोन पर बताया कि उसके साथ ससुराल में मारपीट किया जा रहा है | फोन पर ही पता चला कि Death हो गई है | मेरी बहन की सास ने मुझसे फोन पर कहा कि मृतिका संध्या गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई | मुझे संदेह है कि ससुराल पक्ष के द्वारा ही कुछ किया गया है | वह पहले से बीमार नहीं थी | जल्दबाजी में मेरी बहन का दाह संस्कार ससुराल में किया जा रहा था |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
