Indian News : गुजरात। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत ने इस पूरे वर्ल्ड कप में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, और 10 के 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप की शुरुआत तो खराब की थी, लेकिन सेमीफाइनल मैच आते-आते उन्होंने अपना पुराना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक घमासान फाइनल मैच होने की उम्मीद है।
आपको बता दे की भारत ने सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रन से मात दी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी लगातार 8 मैच जीते हैं। ये दोनों टीमें 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी।
Read More>>>>AAP सांसद Sanjay Singh को कोर्ट में पेशी के बाद फिर से जेल ले जाया गया
20 साल पहले मिली थी हार
भारत ने वनडे 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच सौरव गांगुली की कप्तानी में खेला था। इस मैच में भारत को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीतने के लिए 360 रनों का टारगेट दिया था। बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी खराब रही और थी। वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी भारतीय टीम 234 रनों पर आउट हो गई थी।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153

