Indian News : अहमदाबाद। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल भारत को 6 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा छठी बार विश्व विजेता बना। इस हार ने भारतीय फैंस को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी। 20 साल पहले कंगारुओं ने हमें जोहान्सबर्ग में 125 रन से हराया था।

Loading poll ...

टॉस हरकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए।

Read More>>>>छठी बार विश्व चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, मार्नस लाबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 215 गेंदों में 192 रन जोड़े। भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने 9 ओवर में 43 रन खर्च कर 2 विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद शमी और सिराज को 1-1 सफलता मिली।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page