indian news omnicorn corona variant symptoms

Indian News: Omnicorn Symptoms : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव में हेल्थ एक्सपर्ट्स हर एक लक्षणों की पहचान करने की सलाह दे रहे हैं ताकि समय रहते इनकी पहचान की जा सके. UK की ZOE Covid Study में ओमिक्रॉन के सभी 20 लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही ये भी बताया गया है कि शरीर में ये लक्षण कम से शुरू होकर कब बने रहते हैं.

Omicron के symptoms : कोरोना के बढ़ते मामलों में फिलहाल कोई राहत मिलती दिख नहीं रही है. कोरोना के ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) से ही संक्रमित हैं. ओमिक्रॉन के लक्षणों में तरह-तरह के बदलाव देखे गए हैं. हर मरीजों में ये लक्षण अलग-अलग तरीके से नजर आते हैं. UK की ZOE कोविड स्टडी में ओमिक्रॉन के सभी 20 लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही ये भी बताया गया है कि शरीर में ये लक्षण कम से शुरू होकर कब तक बने रहते हैं. ओमिक्रॉन के ज्यादातर मरीजों में इनमें से अधिकांश लक्षण (Omicron symptoms) देखने को मिल रहे हैं.

ओमिक्रॉन के ये 20 लक्षण (Top most 20 Omicron symptoms) :

  • थकान
  • सिरदर्द
  • नाक बहना
  • छींक आना
  • गले में खराश
  • लगातार खांसी
  • कर्कश आवाज
  • ठंड लगना या कंपकंपी
  • बुखार
  • स्किन रैशेज
  • चक्कर आना
  • ब्रेन फॉग
  • सुगंध बदल जाना
  • आंखों में दर्द
  • मांसपेशियों में तेज दर्द
  • भूख ना लगना
  • सुगंध महसूस ना होना
  • छाती में दर्द
  • ग्रंथियों मे सूजन
  • कमजोरी

कब तक रह सकते हैं ये लक्षण :- हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा की अपेक्षा तुलना में तेज गति से दिखाई देते है और इनका इनक्यूबेशन पीरियड (incubation period) भी काफ़ी कम होता है. ओमिक्रॉन के मरीजों में संक्रमित होने के 2 से 5 दिनों के बाद ही लक्षण नजर आ जते हैं. ब्रिटिश एपिडेमोलॉजिस्ट टिम स्पेक्टर के अनुसार आमतौर पर जुकाम जैसे लक्षण ओमिक्रॉन के ही होते हैं जो औसतन 5 दिनों तक रहते हैं. हालांकि पाबंदियों, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का बहुत असर पड़ता है और इसकी वजह से फ्लू के मामले भी बहुत हद तक घटे हैं. टिम स्पेक्टर का कहना है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन के लक्षण बहुत कम दिनों तक रहते हैं . लोगों में लक्षण काफ़ी कम समय के लिए दिखाई देते हैं, खासतौर से पहले सप्ताह में. अगर लोग 5 दिनों के बाद टेस्ट में नेगेटिव आते हैं तो इसका मतलब है कि इन 5 दिनों में ये लक्षण आ कर चले गए. यानी ये जितनी तेजी से दिखाई देते है, उतनी ही तेजी चले भी जाते हैं. ज्यादातर केसस में ओमिक्रॉन के लक्षण 3 से 5 दिनों तक रहते हैं. वैक्सीनेटेड लोगों में इसके लक्षण हल्के हैं. ओमिक्रॉन उन लोगों में ज्यादा गंभीर है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की एक Single dose भी नहीं ली है.

ओमिक्रॉन से बन रही है एंटीबॉडी :- एक्सपर्ट का ये कहना है कि ओमिक्रॉन के मामलों में अब तब गंभीर लक्षण सामने नहीं आए हैं. साथ ही ओमिक्रॉन से रिकवर होने वालों का इम्यूनिटी लेवल भी अच्छा है. एक्सपर्ट मानते हैं कि नए वैरिएंट पर काबू पाने के बाद यह इम्यूनिटी लंबे समय तक लोगों के शरीर में बनी रह सकती है. यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजीलिया के इंफेक्शियस डिसीज एक्सपर्ट प्रोफेसर पॉल हंटर का यह कहना है कि ओमिक्रॉन या दूसरा कोई भी नया वैरिएंट इम्यूनिटी को बेहतर बनाता है. फिर यही इम्यूनिटी उस वैरिएंट के खिलाफ ज्यादा असरदार कारगर बन जाती है. हालांकि ये दूसरे लोगों को संक्रमित करना तब भी जारी रखता है.’ संक्रमितों पर हुई स्टडीज के मुताबिक, वायरस की चपेट में आए मरीजों के शरीर में एंटी-एन एंटीबॉडीज पाए गए हैं और इसलिए रिकवर होने के बाद उनके शरीर पर वायरस का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

You cannot copy content of this page