Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट जारी है । जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और रायगढ़ में भारी बारिश हो सकती है । अगले 5 दिनों तक सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। बाकी संभागों में फिलहाल बारिश पर ब्रेक लग सकता है । 1 जून से 19 अगस्त तक प्रदेश में 845.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 5% अधिक है। सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले में 1732 मिलीमीटर बारिश हुई, जो औसत से 76% अधिक है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
वहीं बलरामपुर में 1152.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जो औसत से 71 प्रतिशत ज्यादा है । इसके अलावा 5 जिले सरगुजा ,सारंगढ़- बिलाईगढ़, महासमुंद, जांजगीर और बेमेतरा में समय से कम बारिश हुई है।