Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ के बस्तर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । इन जिलों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है । वहीं सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 8 जिलों के लिए आज यलो अलर्ट जारी है । वहीं दुर्ग जिले में बारिश नहीं होने से सूखे की स्थिति बन रही है । जिले में बारिश का औसत सामान्य से 20 फीसदी कम है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
रविवार को प्रदेश में मानसून सामान्य रहा । रायपुर और आस पास के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई । मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।