Indian News : इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी फोटो या वीडियो के साथ लिखे टेक्स्ट को सेंड करने के 15 मिनट के अंदर एडिट कर पाएंगे।
Instant Messaging App वॉट्सऐप लगातार अपने यूज़र्स के लिए कई नए फीचर रोल-आउट कर रहा है, और ये सभी फीचर यूज़र्स को काफी लुभा भी रहे है। हाल ही में वॉट्सऐप ने ‘कैप्शन एडिटिंग’ फीचर रोल-आउट किया है। इसकी मदद से अब यूजर मीडिया फाइल्स यानी फोटो, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट के साथ लिखे जाने वाले कैप्शन को एडिट कर पाएंगे।
इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी फोटो या वीडियो के साथ लिखे टेक्स्ट को सेंड करने के 15 मिनट के अंदर एडिट कर पाएंगे। हालाकी यह फीचर फिलहाल डेवलपिंग फेज में है।
इसे कुछ बीटा टेस्टर्स (यूजर्स) तक ही लिमिटेड है। लेकिन जल्द ही सभी यूजर वॉट्सऐप के इस नए फीचर को यूस कर पाएंगे। बता दें कंपनी ने हाल ही में चैट में भेजे जाने वाले मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन दिया है।
ऐसे करें कैप्शन एडिटिंग फीचर का यूज
WhatsApp, 23.17.1.70 अपडेट में इस फीचर को दे रहा है। इसके लिए आपको पहले WhatsApp का latest version update करना होगा। फिर किसी Chat में Caption के साथ कोई मीडिया फाइल सेंड करना होगा। इसके बाद अगर आपको लगता है कि आपसे कोई मिस्टेक हो गई है, और आप उसे Edit करना चाहते हैं।
इसके लिए आपको उस मैसेज पर Tap कर के Hold करना होगा। फिर आपको Drop Menu में Edit का Option नजर आएगा। यहां पर आप एक बार फिर से Caption को लिख या Edit कर पाएंगे। लेकिन अब केवल 15 मिनट के अंदर ही किसी कैप्शन को एडिट कर पाएंगे।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153