Indian News : बिलासपुर । मामला हरदीबाजार थाना अंतर्गत लोटनापारा गांव का है। अपने कमरे में सोने गए एक युवक ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सुबह वह देर तक उठकर कमरे से बाहर नहीं निकला । तब परिजन ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा । जहां अंदर रविशंकर का शव फांसी के फंदे पर लटकता दिखा।
यहां निवासरत रविशंकर आयाम (28) खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था । घटना की सूचना हरदीबाजार पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां रविशंकर ने किस कारण से आत्महत्या किया है इसका पता नहीं चला । मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच-पड़ताल कर रही है।
Read More <<<< आज का राशिफल | अंक ज्योतिष | पंचांग | आज का शुभ अंक (14/09/2023)