Indian News : आजमगढ़ | आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के कोल्हूखोर में बुधवार की रात एक युवक ने पेड़ से लटककर फांसी लगा ली । घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे । लोगों की मदद से बॉडी को पेड़ से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा । जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक युवक मेहनत-मजदूरी कर अपनी अजीविका कमाता था ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मृतक की पहचान हरिकेश मौर्या (21) के रूप में हुई । मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस बारे में पुलिस परिजनों और आस-पास के लोगों से घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई । पुलिस का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि युवक ने पेड़ से लटककर जान क्यों दी।

You cannot copy content of this page