Indian News : मुरादाबाद | मझोला थाना क्षेत्र में थाना इलाके में बन रही गुलशन सोसाइटी में कारपेंटर का काम कर रहे रामवीर (35) पुत्र जगन्नाथ निवासी फर्रुखाबाद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में लटका मिला । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । ठेकेदार सुनील कुमार ने बताया गुरुवार दोपहर बाद से रामवीर ने छुट्टी ली थी । वह कहीं घूमने गया था ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसके बाद वह शराब के नशे में धुत होकर लौटा और अपने कमरे पर चला गया । अगले दिन उसकी लाश फांसी से लटकी मिली | मझोला पुलिस को घटना की सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से उतारा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इसी दौरान परिजनों को सूचना दी गई ।

You cannot copy content of this page