Indian News : जयपुर | जयपुर में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से युवक की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। पुलिस को मृतक के कपड़ों से आईडी मिली। वहीं टक्कर मारने वाला पिकअप चालक करीब एक किलोमीटर दूर गाड़ी छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने बताया- आज भुंडला गत्ता फैक्ट्री के सामने तेज चल रही पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के कपड़ों की तलाश ली। इसमें पुलिस को एक मोबाइल और कुछ कागज मिले। इससे मृतक की पहचान भूंडला निवासी मुकेश शर्मा के रूप में हुई।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना के बाद पिकअप चालक करीब 1 किलोमीटर दूर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। तूंगा थाना पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। वहीं, मृतक के परिजनों की ओर से मिली शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मेडिकल बोर्ड से मृतक मुकेश शर्मा का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी हैं।

Read More >>>> CM भजनलाल शर्मा की समीक्षा बैठक, विकास योजनाओं में सुधार के दिए निर्देश….| Rajasthan

You cannot copy content of this page