Indian News : देश में बेरोजगारी दर को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। सीएम ने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (Center For Monitoring Indian Economy- CMIE) के आंकड़ों को ट्वीट कर पीएम पर तंज कसा है। सीएम भूपेश ने कहा कि देश में बेरोजगारी कम करने छत्तीसगढ़ सरकार के विकास मॉडल पर केंद्र सरकार को चलना चाहिए।

सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि एक युद्ध बेरोजगारी के विरुद्ध…। आप सबको बताना चाहूंगा कि CMIE के आंकड़ों के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में सिर्फ 1.7% बेरोजगारी दर है, जबकि देश की बेरोजगारी दर 7.4% है। प्रधानमंत्री मोदी जी से आग्रह है कि देश की बेरोजगारी कम करने के लिए देशहित में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का मॉडल जरूर अपनाएं।

अरबन में 8.1% और रूरल में 7.4% बेरोजगारी




बता दें कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (CMIE) ने बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर को महज 1.7% बताया है। इन आंकड़ों से उत्साहित सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए बेरोजगारी कम करने छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मॉडल अपनाने की सलाह दी है। सीएम भूपेश ने ट्वीट में बेरोजगारी के आंकड़ों की कॉपी साझा की है, जिसमें अरबन में 8.1% और रूरल में 7.4% बेरोजगारी दर्शायी गई है। ट्वीट में छत्तीसगढ़ के साथ आंध्र प्रदेश, गोवा, असम, झारखंड, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, बिहार, दिल्ली राज्य की बेरोजगारी दर है।

रोजगार के मुद्दे को लेकर प्रदेश में सियासत तेज

पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में 5 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी, जिसे लेकर भाजपा मुखर हो गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस मामले पर भूपेश सरकार पर लगातार हमला बोलते रहे हैं। डॉ. रमन ने इस मुद्दे पर सरकार को चुनौती भी दी थी। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी विधानसभा में सरकार को घेरा था। इस मुद्दे पर विधानसभा में काफी हंगामा हुआ था। बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ में सरकार और विपक्ष के बीच सियासी जंग भी चल रही है। वहीं इस मुद्दे को लेकर भाजपा व कांग्रेस के नेता लगातार आमने-सामने होते रहे हैं।

You cannot copy content of this page