Indian News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक बच्ची ने आठ साल की उम्र में 1 रुपए का सिक्का निगल लिया। लेकिन 12 साल बाद डॉक्टरों ने उसके पेट से निकाला। बचपन में बच्ची के माता-पिता को लगा कि सिक्का निकल गया। मगर जब बच्ची का वजन कम होने लगा तब इसका खुलासा हुआ। हैरान कर देने वाला मामला इंदौर निवासी मजदूरी करने वाले फकरु खान की बेटी के साथ हुआ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

फकरू ने बताया की बेटी नाजमीन जब 8 वर्ष की थी तब उसने चॉकलेट खाने के लिए एक रुपए मांगे थे। मैंने उसे 1 रुपए का सिक्का दिया। कुछ देर बाद सिक्का उसने मुंह में रख लिया जो उसके गले में फंस गया जिससे उसे घबराहट होने लगी। हमने बच्ची की पीठ पर मारा तो बेटी को वोमेटिंग हुई और वह सामान्य हो गई। परिजनों ने बताया कि हमको लगा कि सिक्का उल्टी के साथ निकल गया।

Read More >>>> टवेरा और कार की जोरदार भिड़ंत में 11 लोग घायल….| Madhya Pradesh




इसके बाद उसे कभी दर्द नहीं हुआ। बच्ची के पिता ने बताया कि लगातार उसका वजन कम हो रहा था। हमने एक दो जगह बेटी के टेस्ट करवाए। इस दौरान उसके पेट की सोनोग्राफी और गले का एक्सरे करवाया तो पता चला कि उसके गले में 12 साल से 1 का सिक्का खाने की नली में अटका हुआ था। मंगलवार को नाजमीन का ऑपरेशन उज्जैन के एक निजी अस्पताल में किया गया जो सफल रहा। जिसके बाद उसके गले में अटका एक रुपए का सिक्का निकाल दिया गया।

Read More >>>> 3 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 10-01-2024 Indian News

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page