Indian News : लखनऊ में चारबाग स्थित बेस्ट बिरियानी शॉप में आग की चपेट में आकर 1 युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। हुसैनगंज पुलिस ने आरोपी शॉप संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि यहां पर जुगाड़ से एक रेगुलेटर से एक साथ कई भट्ठी के चूल्हे जलाए जा रहे थे। हादसे की वजह भी यही मानी जा रही है।


फायर विभाग और पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि बेस्ट बिरियानी सेंटर के अग्निकांड के पीछे जुगाड़ का रेगुलेटर का इस्तेमाल करना बना। जिससे लगी आग में गुरुवार रात ग्राहक प्रकाश की जलकर मौत हो गई थी। हुसैनगंज पुलिस ने बिरियानी सेंटर के मालिक अनीश अहमद को गिरफ्तार कर लिया।


एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिरियानी सेंटर के मालिक अनीश अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वह मूल रूप से रामपुर का रहने वाला है। यहां वह मॉडल हाउस में रह रहा था। इसकी दुकान के ऊपर रंगोली होटल में प्रतापगढ़ में दोस्त के वैवाहिक समारोह में शामिल होकर लौटे प्रकाश सुधाकर, अनीश उर्फ बादशाह शेख समेत सात लोग रुके थे। इनमें प्रकाश और अनीश गुरुवार रात को बेस्ट सेंटर में बिरियानी खा रहे थे। इसी दौरान गैस रिसाव होने से आग लग गई थी और पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई थी। प्रकाश जिंदा जल गया था जबकि उसके साथी को लोगों ने बाहर निकाल लिया था। इस मामले में उत्तम ने हुसैनगंज कोतवाली में एफआईआर कराई है। जिसके तहत कार्रवाई की गई है

You cannot copy content of this page