Indian News : अंबिकापुर | छत्तीसगढ़ के सरगुजा में 108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने मरीज को रेफर करने के लिए परिजनों से पैसों की डिमांड की थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच में एंबुलेंस चालक दोषी पाया गया है। जिसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही बाकी एंबुलेंस के ड्राइवरों को इस बात की चेतावनी दी है कि, इस तरह का मामला फिर से सामने नहीं आना चाहिए।
बता दें, 108 एंबुलेंस चालक ने खाना खाने के नाम पर एक रिफर मरीज से 1 हजार रुपये की मांग की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था । दरअसल, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक मरीज को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था। इसी दौरान 108 एंबुलेंस चालक ने पैसे की मांग की थी। इतना ही नहीं ड्राइवर एक ही एंबुलेंस में दो मरीजों को लेकर जा रहा था। जो पूरी तरह दंडनीय अपराध है।
@indiannewsmpcg