Indian News : अयोध्या | रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज यानी 22 जनवरी को होनी है. वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा में खुशबू बिखेरने गुजरात से 108 फीट की अगरबत्ती अयोध्या पहुंची है.
Read More>>>Horoscope 22 January 2024 : इन राशियों पर बरसेगी प्रभु राम की कृपा, पढ़िए आज का राशिफल…..
बता दें कि यह अगरबत्ती गुजरात के वडोदरा से अयोध्या भेजी गई है. इसका वजन लगभग 3610 किलो है और यह करीब साढ़े 3 फीट चौड़ी है. यह अगरबत्ती करीब डेढ़ महीने तक लगातार जलेगी. वहीं करीब 50 किलोमीटर क्षेत्र में इसकी खुशबू फैलेगी.