Indian News : अहमदाबाद | पिछले दिनों गुजरात माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से बोर्ड कक्षाओं का परिणाम जारी किया गया था । नतीजों में मोरबी की एक छात्रा हीर ने उत्कृष्ट अंक हासिल किए थे । हीर ने पूरे राज्य में 10वीं कक्षा में 99.70% अंक हासिल किए थे और इस तरह वह राज्य में टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुई थी । हीर ने बताया था कि वह आगे की पढ़ाई के साथ डॉक्टर बनना चाहती हैं । बेटी के इस शानदार रिजल्ट से पूरे परिवार में उत्साह और उमंग था । लेकिन परिवार का यह उत्साह महज चार दिनों के भीतर ही मातम में तब्दील हो गया ।
रिजल्ट के 4 दिन बाद ही 15 मई को हीर घेटिया नाम की 15 साल की छात्रा की मृत्यु हो गई । इस दुखद घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और जो भी इस घटना के बारे में जान रहा है, वो भी अपने आपको भावुक होने से नही रोक पा रहे है । हीर 10वी बोर्ड की परीक्षा में 99.70% मार्क्स के साथ पास होकर टॉपर्स में शामिल हुई थी और मैथ्स विषय में तो हीर ने 100 में से 100 मार्क्स हासिल किए थे ।