Indian News : नई दिल्ली | बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में रविवार की देर रात को 11 दोषियों ने गोधरा जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में बीते 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस से गैंगरेप के दोषियों को समय से पहले रिहा करने के गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था. साथ ही सभी दोषियों को 21 जनवरी तक सरेंडर करने को कहा था. सरेंडर करने वाले सभी 11 दोषी दो गाड़ियों में सवार होकर दाहोद जिले के सिंगवाड से गोधरा उप-जेल पहुंचे. सरेंडर के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.