Indian News : छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है, जहां टवेरा और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दाेनाें वाहनों में सवार 11 लोग घायल हो गए। जिन्हें इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, यह पूरी घटना जिले की मोहखेड़ थाना क्षेत्र के सिल्लेवानी के पास की है।
जहां आज बुधवार को टवेरा और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हाे गई। जिससे वाहन सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। वहीं, हादसे में 11 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुचे लोगों ने सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
Read More >>>> डंपर और बाइक की हुई भिड़ंत, 2 की मौत | Madhya Pradesh
इधर, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दो लोगाें की हालत गंभीर होने से डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर नागपुर रेफर कर दिया है। वहीं, बाकी घायलों का इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस इस घटनाक्रम की जांच कर रही है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153