Indian News : बलरामपुर | छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मंगलवार को मोबाइल चलाने के विवाद के बाद 12 साल के बच्चे ने खुदकुशी कर ली । उसने मां की साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। मामला रामानुजगंज थाना इलाके का है । जानकारी के मुताबिक, ग्राम मितगई निवासी आदित्य विश्वकर्मा काम करने खेत गए थे। उनकी पत्नी भी घर के बाहर थी। सुबह 9.30 बजे दो भाई मोबाइल चलाने को लेकर आपस में भिड़ गए। बच्चों के बीच हुए विवाद में बेटा आशीष विश्वकर्मा नाराज होकर दूसरे कमरे में चला गया ।

Read More>>>>6 : 30 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 28-05-2024

घटना के कुछ देर बाद ही आशीष के पिता आदित्य विश्वकर्मा घर पहुंचे। बच्चों ने बताया कि आशीष ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया है। इसके बाद उन्होंने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं आया । दरवाजा नहीं खोलने पर पिता ने छप्पर का खपरा हटाकर झांका, तो आशीष फांसी के फंदे पर झूलता मिला ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आनन-फानन में आदित्य विश्वकर्मा किसी तरह अंदर पहुंचे और आशीष को फंदे से नीचे उतारा । बच्चे को जिला पंचायत सभापति राजेश यादव के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं । आशीष कक्षा 8वीं का छात्र था । शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page