Indian News : हाथरस | यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ में अब तक 122 लोगों की मौत हुई है । 4 जिलों अलीगढ़, हाथरस, एटा और आगरा में रातभर शवों का पोस्टमार्टम हुआ । परिजन अपनों की लाश को लेकर इधर-उधर भटकते रहे । प्रशासन ने अब तक 121 मौत की पुष्टि की है । हादसा मंगलवार दोपहर 1 बजे फुलरई गांव में हुआ । मंगलवार देर रात हादसे में 22 लोगों के खिलाफ सिकंदराराऊ थाने के दरोगा ने FIR दर्ज कराई । इसमें मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर का नाम है । बाकी सब अज्ञात हैं । चौंकाने वाली बात है कि इसमें मुख्य आरोपी भोले बाबा उर्फ हरि नारायण साकार का नाम ही नहीं है ।

हादसे के बाद से बाबा अंडरग्राउंड हो गया । पुलिस रातभर उसकी तलाश में छापेमारी करती रही । पुलिस मैनपुरी में बाबा के आश्रम में पहुंची, लेकिन वहां भी बाबा नहीं मिला । मैनपुरी में आश्रम के बाहर पुलिस तैनात है । इधर, वकील गौरव द्विवेदी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ‌PIL दायर करके हादसे की CBI जांच की मांग की है । सीएम योगी अधिकारियों से देर रात तक हादसे की रिपोर्ट लेते रहे ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

ऐसे हुआ हादसा- सत्संग खत्म होने के बाद भोले बाबा निकले, तो चरण रज लेने के लिए महिलाएं टूट पड़ीं । भीड़ हटाने के लिए वॉलंटियर्स ने वाटर कैनन का उपयोग किया । बचने के लिए भीड़ इधर-उधर भागने लगी और भगदड़ मच गई । लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगे ।

Read More>>>>मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, बोला- पानी बरसेगा तभी नीचे उतरूंगा | Uttar Pradesh

You cannot copy content of this page