Indian News : असम के करीमगंज जिले के अनुरूप, हर साल की तरह उत्सव सोसायटी के प्रबंधन के तहत दुल्लभछड़ा बस स्टैंड पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मनाई गई । उस दिन दुल्लभछड़ा सरस्वती विद्यानिकेतन के छात्र वंदे मातरम की ध्वनि के साथ स्कूल परिसर से रैली निकालकर नेताजी की प्रतिमा के नीचे एकत्र हुए । अंत में बारी-बारी से सभी ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की । आजाद हिंद वाहिनी का झंडा समाजसेवी श्यामल घोष एवं चंदन पाल ने फहराया ।

Read More>>>>Horoscope 24 January 2024 : इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, पढ़िए आज का राशिफल…..

इस अवसर पर सरस्वती विद्यानिकेतन के आचार्य एवं आचार्य सहित नीटू देव, केशव देबनाथ, निर्मल महंत, अरुण चंद, प्रदीप चंद्र दास, शांतनु कर, सूरज भट्टाचार्य, अलक घोष, राजू गोबाला एवं अन्य उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page